After Punjab The Maharashtra and Tamil Nadu governments on Sunday announced extension of lockdown till May 31. The present lockdown was valid from May 2 to 17.Maharashtra is the worst-affected state in the country with as many as 30,706 Covid-19 cases while Tamil Nadu is the third most affected state with over 10,500 cases.
#Lockdown4 #Maharashtra #UddhavThakreSarkar पंजाब और महाराष्ट्र के बाद अब दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु ने कोरोना लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। राज्य के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा कि तमिलनाडु में 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है, हालांकि कुछ रियायतें दी गई हैं। #CoronavirusLockdown4 #Covid19lockdown #31May तमिलनाडु में कोविड-19 के मामले 10 हजार के पार है जबकि यहां पर 74 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए के नए आदेश के बाद स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल, सिनेमा,थिएटर और बार पूरी तरह से ही बंद रहेंगे। हालांकि, कोयंबटूर, सलेम, त्रिची समेच राज्य के 25 जिलों में लॉकडाउन प्रतिबंधों में छूट रहेगी। #Punjab #Maharashtra #Tamilnadu इससे पहले, पंजाब और उसके बाद महाराष्ट्र ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया। राज्य के मुख्य सचिव अजय मेहता ने लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी किया। इस तरह से पंजाब, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने औपचारिक तौर पर लॉकडाउन-4 की घोषणा कर दी। #KPalaniswami #UdhavThakre #CaptAmrindersingh महाराष्ट्र और तमिलनाडु ये दोनों ऐसे राज्य हैं जहां पर कोरोना संक्रमण के मामले अन्य राज्यों को मुकाबले काफी ज्यादा आ रहे हैं। #coronavirus #kpalaniswami #koyambedu दरअसल, केंद्र सरकार पहले ही यह कह चुकी है कि देश में लॉकडाउन का चौथा चरण भी लागू होगा, जिसकी औपचारिक घोषणा आज किसी भी वक्त हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज यानी 17 मई को लॉकडाउन 3.0 की मियाद पूरी हो रही है। #tamilnadu #Maharashtra #Lockdown4 इस आदेश में कहा गया है किलॉकडाउन के आदेशों में चरणबद्ध तरीके से रियायतों को अधिसूचित किया जाएगा। एक अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन 3.0 17 मई को खत्म हो गया। #PunjabCoronavirus #Covid19 #CoronaOutbreak लॉकडाउन 4.0 कल से प्रभाव में आएगा और 31 मई तक लागू रहेगा। चौथे चरण में कुछ रियायतें दी जाएंगी। #IndiaFightsCorona #COVID19 #Lockdown3 उन्होंने बताया कि और अधिक सेवाओं को शुरू करने के लिहाज से ग्रीन तथा ओरेंज जोन को अधिक रियायतें मिलेंगी। अभी के लिए केवल अनिवार्य सेवाएं चालू हैं। #HealthForAll #SwasthaBharat #lockdownindia महाराष्ट्र के ऐलान के एक दिन पहले यानी शनिवार को ही पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में लागू कोविड-19 लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा, लेकिन सरकार कर्फ्यू वाली पाबंदियां हटा लेगी। #PMModi #NarendraModi #CoronaVirusUpdates मुख्यमंत्री ने कहा, '18 मई से राज्य मे कर्फ्यू नहीं होगा। लेकिन लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा। उन्होंने संकेत दिया कि 18 मई से कुछ हद तक सार्वजनिक परिवहन भी चलने लगेगे। #LockdownExtended #CoronavirusLockdown #CoronavirusPandemic उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 18 मई से और ढील की घोषणा करेगी, लेकिन साथ ही उन्होंने राज्य में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लोगों की मदद मांगी। #AmitShah #HomeMinistry #PMNarendraModi