फलसूण्ड गांव के खुमाणसर सड़क मार्ग पर मंगलवार दोपहर ट्रक व पिक अप वाहन की भिड़ंत होने से एक जने की मौत हो गई। हादसे में 7 अन्य घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए फलसूण्ड के राजकीय अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार ट्रक फलसूण्ड से जोधपुर सड़क मार्ग की तरह जा रहा था। सामने आ रही गेट-वे भुर्जगढ़-खुमाणसर के पास जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में पिक अप में सवार 8 जने घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए फलसूण्ड के राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच कर एक युवक को मृत घोषित किया। इसी तरह 7 अन्य घायलों में 3 महिलाएं व 1 बच्चा शामिल था। मृतक मोहम्मद उमकर (58) व मोहम्मद यूनुस (40), मोहम्मद इमरान (26), मोहम्मद सलीम (45), रजिया बानो(40), खेरून निशा (40), रुकसार बानो (36), मोहम्मद मनान(10) घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया। सूचना पर फलसूण्ड पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।