Monsoon Session: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान 15 जुलाई को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के विजन, भारत को 2047 तक अमृत काल में विकसित राष्ट्र बनाने के लिए तेजी से कार्य हो रहा है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार के पहले बजट (Budget) में मैंने छत्तीसगढ़ को विकासशील से विकसित राज्य में परिवर्तित करने के उद्देश्य से एक स्पष्ट रोडमैप और विजन डॉक्यूमेंट (Roadmap and Vision Document) तैयार करने की घोषणा की थी। कैबिनेट मंत्री चौधरी ने कहा कि सीएम साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अंजोर विजन @ 2047 डॉक्यूमेंट अब पूर्ण रूप से तैयार है। इस ऐतिहासिक विजन डॉक्यूमेंट को 17 जुलाई को शाम 6 बजे ल़ॉन्च किया जाएगा।
00:032047 तक अमरित काल में भारत देश को विक्सित राष्टर बनाने के लिए
00:09एक वीजन के साथ तेजी से देश में काम चल रहा है
00:12उसी के नुरूप हमारी सरकार प्रथम बजट में
00:16हमारे मुख्यमंत्री जी के नेतरितों में प्रथम बजट में ही एलान किया था
00:20कि 2047 तक विकास सिल 36 गड़ को विक्सित 36 गड़ के रूप में कैसे
00:25परिवर्तित करने का क्या रोड मैप होगा क्या विजन होगा
00:28इस विजन के साथ इस रोड मैप के साथ एक विजन डाकुमेंट हम तयार करेंगे
00:33यह मैंने एलान किया था और हमारे मुख्यमंत्री जी के नेतरितों में
00:3836 गड़ अंजोर विजन 2047 यह विजन डाकुमेंट तयार हो गया है
00:43और अभी परसों 17 तारीक को साम 6 बजे इस विजन डाकुमेंट का 36 गड़ अंजोर विजन 2047 इस विजन डाकुमेंट को लांच किया जाएगा
00:54आदर्नी मुख्यमंत्री जी, आदर्नी स्पीकर साहब, आदर्नी नेता परतिपक जी, सभी विधायक जन
00:58सब लोग वहाँ पे उपस्थित रहेंगे, प्रदेश के इंटेलेक्चुल्स, जनरलिस्ट, उद्योग जगत के लोग, चेंबर अपकामर्स के लोग, ससक्तिकरित, महिला सस्क्तिकरण के लिए काम करने वाले लोग, पद्मावार्डी, इस तरह के सभी लोग वहाँ मंत्रि