प्रदेश पर इन दिनों मानसूनी मेघ जमकर मेहरबान हो रहे हैं। एक-दो जिलों को छोड़कर कमोबेशन पूरे राजस्थान में इन दिनों बारिश का मौसम विभाग बना हुआ है। कई स्थानों पर अत्यधिक बारिश के चलते जलभराव की समस्या पैदा हो रही है। आज सवेरे भी गुलाबी नगर जयपुर को रिमझिम फुहारों ने भिगोया। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। वहीं प्रदेश के कई जिलों में आज भी सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। पूर्वी अंचल, मेवाड़ अंचल में मानसूनी मेघ जमकर बरस रहे हैं।