बस्सी (बांसखोह) @ पत्रिका. क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नईनाथ धाम पर गत दिवस को कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी का लक्खी मेला भरा। मेले के दौरान बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने भोले के दरबार में हाजिरी लगाकर मनोकामना मांगी। रामनिवास बाग के कर्मचारियों की ओर से भगवान भोलेनाथ की मनोहारी फूल बंगला व छप्पन भोग की भी झांकी सजाई गई।