Tulsi plant in home is beneficial not only for the health purpose, but it has also some zodiac effects which makes our lives best. Check out here our Astrologer Ajay Dwivedi talking about benefits of having Tulsi plant in house.
भारतीय संस्कृति और धर्म में तुलसी को उसके महान गुणों के कारण ही सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है . भारतीय संस्कृति में यह पूज्य है . तुलसी का धार्मिक महत्त्व तो है ही लेकिन विज्ञानं के दृष्टिकोण से तुलसी एक औषधि है . तुलसी को हजारों वर्षों से विभिन्न रोगों के इलाज के लिए औषधि के रूप में प्रयोग किया जा रहा हैं . आयुर्वेद में तुलसी तथा उसके विभिन्न औषधीय प्रयोगों का विशेष स्थान हैं . आयुर्वेद में तुलसी को संजीवनी बूटी के सामान माना जाता है, आइये आज आचार्य अजय द्विवेदी से जाने तुलसी लगाने की धार्मिक महत्ताओं के बारे में...