पटना, बिहार: बिहार की विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर लड़ने के ऐलान को लेकर कहा कि 11 मार्च को ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ऐलान हुआ था कि 60 सीटों पर लड़ेंगे। सरकार बनने पर डिप्टी सीएम का पद लेंगे लेकिन मामला अभी कोऑर्डिनेशन कमिटी में है। चार पांच सीट कम भी होंगी तो कोई बात नहीं है। इसके अलावा चिराग पासवान के बयान पर कहा कि दो बातें हो सकती हैं एक तो दबाव बनाकर दो चार सीटें बढ़ा लें या फिर उनकी मर चुकी अंतरात्मा फिर से जिंदा हो रही हो। इसके अलावा लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही चर्चा को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि चर्चा होनी चाहिए और देश को सारी चीजें पता चलनी चाहिए।