मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने हाल ही अपने न्यू लुक को सोशल मीडिया शेयर पर किया है। इस पोस्ट में ब्यूटी क्वीन अदिति का ये न्यू लुक क्यूट नजर आ रहा है। खुले और माथे पर लंबे फ्रिंज हेयर कट के साथ वो बेहद ही प्यारी और मासूम दिख रही हैं। उन्होंने लाइट ब्लू एंड व्हाइट प्रिंटेड शर्ट को लाइट ब्लू जींस को पेयर किया है। वहीं हाथों में अदिति ने रिस्ट वॉच को भी कैरी किया।तस्वीरों में वे अपनी starry आंखों से कभी कैमरे की तरफ तो कभी मिरर की तरफ हल्की सी स्माइल के साथ निहारते दिखीं। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2006 में आई मलयालम फिल्म 'प्रजापति' से की थी। अदिति राव ने 2009 में आई फिल्म 'दिल्ली-6'से बॉलीवुड में कदम रखा,लेकिन उन्हें असल पहचान 2011 में आई फिल्म 'ये साली जिंदगी' से मिली। उनकी करियर में पद्मावत, मर्डर 3, वजीर, दिल्ली-6 और लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क जैसी हिट फिल्मों के नाम शामिल हैं।