Nimisha Priya Case: Nimisha Priya की फांसी पर रोक, पर Yemeni Family ने Blood Money से किया इनकार, अब क्या होगा? यमन में फंसी भारतीय नर्स की जान बचाने की आखिरी उम्मीद पर 'किसास' कानून का साया मंडरा रहा है। यमन (Yemen) में फांसी की सजा का सामना कर रही भारतीय नर्स निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) के मामले में भारत के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सुनवाई 14 अगस्त तक के लिए टाल दी है।इस मामले में सबसे बड़ी अड़चन मृतक के परिवार की तरफ से आ रही है। निमिषा को फांसी से बचने के लिए पहले मृतक के परिवार से क्षमादान हासिल करना होगा, जिसके बाद 'ब्लड मनी' (Blood Money) पर बात हो सकती है। हालांकि, खबरों के मुताबिक मृतक के भाई ने ब्लड मनी लेने से साफ इनकार कर दिया है और 'किसास' (Qisas) यानी 'जैसे को तैसा' (मौत के बदले मौत) की मांग की है। इसी वजह से निमिषा की जान पर खतरा बना हुआ है, भले ही फांसी फिलहाल टाल दी गई हो।