पटना में गंगा नदी उफान पर है। कई जगहों पर लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। बाढ़ के पानी के कारण पटना जिले के मनेर, दानापुर, फतुहा, बख्तियारपुर और दनियावां में असर दिखने लगा है। गंगा नदी के पानी में लगातार बढ़ोतरी के बाद लोगों के घरों और सड़कों पर बाढ़ का पानी आ चुका है। दनियावां नगर, नौसा, बख्तियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 A पर गंगा नदी का बाढ़ का पानी पहुंच चुका है, जिसके कारण इस मार्ग पर पूरी तरह से जलभराव हो गया है, जिससे गाड़ियों के परिचालन में काफी समस्या आ रही है। धर, गंगा नदी के जलस्तर के खतरे की ओर बढ़ने के साथ ही दियारा के गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। बाढ़ के पानी के कारण दियारा में कई सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
((Ganga river is in spate in Patna. People's problems are increasing at many places. Due to flood water, the effect is being seen in Maner, Danapur, Fatuha, Bakhtiyarpur and Daniyawan of Patna district. Due to continuous increase in the water of Ganga river, flood water has entered people's homes and roads. Flood water of Ganga river has reached Daniyawan Nagar, Nausa, Bakhtiyarpur National Highway 30 A, due to which there is complete waterlogging on this route, causing a lot of problems in the movement of vehicles. Now, with the water level of Ganga river rising towards the danger level, flood water has entered the villages of Diara. Due to flood water, many government and private schools have been closed in Diara.))