CG News: छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने 20 जुलाई को रायपुर स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल पर तीखा हमला बोला। कैबिनेट मंत्री कश्यप ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ को बेचने के लिए भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने कई हथकंडे अपनाए थे। दिल्ली के दस जनपथ से आए निर्देशों के तहत प्रदेश में जनविरोधी फैसले लिए। शराब घोटाला, महादेव बुक ऐप, पीएसी और डीएमएफ जैसे घोटालों के जरिए जनता के पैसों की खुली लूट की। कांग्रेस और भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश को 10 जनपथ का चरागाह बना दिया था। अब वे अपने को निर्दोष साबित करने झूठ का सहारा ले रहे हैं।