सवाईमाधोपुर. इस बार जिले में झमाझम बारिश ने लंबे समय से सूखे बांधों के पेट भर दिए है। इससे क्षेत्र के किसान खुश नजर आ रहे है। बांधों के भरने के बाद अब किसानों को रबी की सिंचाई के दौरान पानी की किल्लत से परेशान नहीं होना पड़ेगा। जिले में झमाझम बारिश के बाद जलाशयों व बांधों में पानी की आवक बढ़ी है। जिले में जल संसाधन विभाग के अधीन संचालित 18 में से वर्तमान में 5 बांधों में पानी की आवक के साथ चादर चल रही है। शेष बांधों में लबालब होने के कगार पर है। इन पांच बांधों पर चली चादर वर्तमान में जिले में जल संसाधन विभाग के अधीन पांच बांधों में चादर चल रही है। इनमें ढील बांध में 1 फीट 6 इंच, देवपुरा में 1 इंच, भगवतगढ़ में 1 इंच, नागोलाव में तीन इंच व गण्डाल बांध में 1 इंच की चादर चल रही है। यह बांध भी भरने को आतुर जिले में मानसरोवर बांध भी भरने का आतुर है। बांध में 28 फीट 3 इंच, गलाई सागर में 18 फीट 3 इंच, सूरवाल में 14 फीट पानी की आवक हो चुकी है। आगामी दिनों में बारिश होने के साथ ही इन बांधों में भी चादर चलेगी।
इनका कहना है... बारिश के बाद जिले में पांच बांधों पर चादर चल रही है। तीन बांध भी लबालब भरने वाले है। मुनेश मीना, कनिष्ठ अभियंता, जल संसाधन विभाग, सवाईमाधोपुर