00:00शुभांशु भले ही धर्ती पर लोट चुके हों लेकिन उनकी चुनौतियां अभी कम नहीं हुई हैं।
00:04शुभांशु शुकला अगले साथ दिनों तक रिहाबिलिटेशन में रहेंगे और शरीर को धर्ती के गुरुत्वा कर्शन के हिसाब से ढालने की कोशिश करेंगे। इस दौरान मेडिकल टीम उनकी सेहत का ध्यान रखेगी।
00:14शुभांशु शुकला का ये मिशन सिर्फ अंतरिक्ष यात्रा नहीं है। ये भारत की आकांग्शाओं, वैज्ञानिक उपलब्धियों और आत्म विश्वास की कहानी हैं जो भारत को वैश्विक शक्ती के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा।