00:00एर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी पाइलेट ने उडान भरने से किया इंकार लखनव इंटरनाशनल एरपोर्ट पर उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में तकनीकी खराबी सामने आई
00:09ये फ्लाइट सुभह पॉने 9 बजे दुबई के लिए उडान भरने वाली थी लेकिन इंजन स्टार्ट होते ही तकनीकी गड़बडी का पता चला जिसके बाद पाइलेट ने टेक आउफ से इंकार कर दिया विमान में 160 यात्री और 8 क्रू मेंबर समेथ कुल 168 लोग सवार थे