महाराष्ट्र के पुणे में एक अनोखा वॉर सर्जरी म्यूजियम है. यहां शल्य चिकित्सा उपकरण, युद्धक्षेत्र की डायरियां और घायल सैनिकों से निकलने वाले छर्रे जैसे सामान रखे हुए हैं. ये सैन्य चिकित्सा और अग्रिम मोर्चे पर डटे रहने वाले सशस्त्र बलों के बहादुर डॉक्टरों के जीवन की दुर्लभ झलकियां हैं. ये संग्रहालय आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज या एएफएमसी के शल्य चिकित्सा विभाग में है. ये भारत और शायद पूरे एशिया में अपनी तरह का अनूठा संग्रहालय है. इस संग्रहालय को दशकों से सावधानी के साथ तैयार किया गया है. ये संग्रहालय चिकित्सा विभाग के छात्रों, स्कूली बच्चों, पूर्व सैनिकों और गणमान्य मेहमानों के लिए खास है. ये सैन्य सर्जन के जीवन और चुनौतियों की झलक देता है. साथ में दिखलाता है कि प्रमुख युद्धों के दौरान युद्ध चिकित्सा कैसे विकसित हुई.