विकास कार्यों का लोकार्पण, युवाओं को सौंपे नियुक्ति-पत्र

  • last month
डिप्टी सीएम दिया कुमारी के मुख्य आतिथ्य में रोजगार उत्सव एवं लोकार्पण समारोह मनाया

-पंद्रह दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत, वर्चु्अल मोड में जुड़े मुख्यमंत्री
अजमेर. उप मुख्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्रों में शुमार होगा। उनके जन्म दिन पर 17 सितम्बर से शुरू हुए स्वच्छता सेवा पखवाडे में 2 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत अभियान, एक पेड़ मां के नाम अभियान तथा संगोष्ठियां व प्रतियोगिताएं होंगी। वह मंगलवार को जवाहर रंगमंच में आयोजित स्वच्छता सेवा पखवाड़े व मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहीं थीं।

सीएम ने वर्चुअली संवाद किया
राज्य स्तर से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वर्चुअली जुड़कर नव नियुक्त सरकारी कार्मिकों से संवाद किया तथा नियुक्ति पत्र दिए। उप मुख्यमंत्री ने मां वाउचर योजना के तहत महिलाओं को कार्ड दिए।

निर्माण कार्यों का लोकार्पण
इस अवसर पर करोड़ों की लागत के विकास कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण किया गया। अजमेर में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय परिसर में पीडियाट्रिक वार्ड व पटेल मैदान ट्रैक, कॉम्प्लेक्स व स्वीमिंग पूल के लोकार्पण किए गए।

Category

🗞
News
Transcript
00:00In the name of God, the most gracious, the most merciful.
00:30Amen.

Recommended