मुरादाबाद ( यूपी ) : कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद दानिश अली आज संगठन सृजन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मुरादाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उदयपुर फाइल्स को लेकर कन्हैया की पत्नी द्वारा पीएम मोदी को चिट्ठी लिखे जाने के सवाल पर कहा कि जब कोई मामला न्यायालय में होता है और न्यायालय ने उस पर स्टे दिया है तो मैं यह समझता हूं कि वो सही हुआ है। हम लोग संविधान को मानने वाले लोग हैं। हम लोग न्यायाधीश पर विश्वास रखते हैं। हम लोग उन लोगों में से नहीं हैं जो न्यायाधीश पर विश्वास नहीं रखते हैं। दिल्ली के शाहदरा इलाके में कावड़ मार्ग पर हुए विवाद को लेकर कुंवर दानिश अली ने भाजपा पर हमलावर होते होते हुए कहा दिल्ली और देश में इस मौजूदा समय में किसकी सरकार है, खुफिया विभाग किसके पास है, सीसीटीवी कैमरे को कंट्रोल किसके पास है? मैं पूछना चाहता हूं कश्मीर के पहलगाम के अंदर खुफिया विभाग और सुरक्षा जो फेल हुई हैं उसका जिम्मेदार कौन है? आज तक उसकी कोई जवाबदेही तय हुई? इस चक्कर में देश को युद्ध करना पड़ गया लेकिन उस आतंकवादी हमले की जवाबदेही तय नहीं हुई।