लखनऊ ( यूपी ) – भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 15 जुलाई को धरती पर लौटने वाले हैं। धरती पर उनकी वापसी को लेकर उनके माता-पिता बेहद उत्साहित हैं। उनके पिता शंभू दयाल शुक्ला का कहना है कि हम सब बहुत उत्साहित हैं। हम जल्द से जल्द शुभांशु को अपनी आंखों के सामने देखने की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं शुभांशु की मां आशा शुक्ला का कहना है कि हम उनके लौटने के दिन गिन रहे हैं।