Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 days ago
फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के आगरा के बाह कस्बे के बिजौली गांव में रहने वाले दो मुस्लिम युवक ने धार्मिक सद्भाव और भगवान शिव में आस्था की मिसाल पेश की है. 25 वर्षीय साजिद और 22 वर्षीय सन्नी ने 125 किलो गंगा जल की कांवड़ लेकर शिव मंदिर बटेश्वर धाम के लिए निकल पड़े हैं. दोनों मुस्लिम युवक अपने साथियों के साथ इस बार कांवड़ यात्रा पर निकले हैं. वे वहां 14 जुलाई को भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे. सनी खान ने कहा कि सोमवार रात्रि साढे़ 11 बजे कछला घाट से जल भरा है. 125 लीटर जल है, टोटल वजन 151 किलो. कब तक बटेश्वर पहुंचेंगे, इस सवाल के जवाब में उसने कहा कि मन में आस्था बना रखी है सोमवार को जल चढ़ाना है. सनी ने कहा 'हमें जाति धर्म से कोई मतलब नहीं है, हमारे भाई चारे से मतलब है.' साजिद और सनी इस वर्ष की कांवड़ यात्रा में भाग लेने वाले लाखों तीर्थयात्रियों में शामिल हैं. दोनों का कहना है कि वो पहली बार कांवड़ लेकर आए हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दौरान कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व है, जिसमें श्रद्धालु गंगा नदी से जल भरकर उसे भगवान शिव को समर्पित मंदिरों में चढ़ाते हैं.

Category

🗞
News
Transcript
00:00ुत्रप्रदेश के आगरा के बाहकजवे के विजौली गाउं में रहने वाले दो मुस्लिम यूवक 25 वर्षिय साजिद और 22 वर्षिय सनी ने धार्मिक सद्भाव और भगवान शिव में आस्था की निसाल पेश की है
00:15दोनों मुस्लिम यूवक 125 किलो गंगा जल की कावड लेकर शिव मंदिर बटेश्वर धाम के लिए निकल पड़े हैं
00:22दोनों मुस्लिम यूवक अपने साथियों के साथ इस बार कावड यात्रा पर निकले हैं
00:27मैं वहाँ 14 जुलाई को भगवान शिव का जलाभिशे करेंगे
00:57साजिद और सनी इस वर्ष की कावड यात्रा में भाग लेने वाली लाखो तीर थियात्रियों में शामिल हैं
01:13दोनों का कहना है कि वो पहली बार कावड लेकर आए हैं हिंदू कैलेंडर के अनुसार सावन का महिना भगवान शिव को समर्पित होता है
01:21और इस दोरान कावड यात्रा का विशेश महत्व है जिसमें श्रधालू गंगा नदी से जल भर कर उसे भगवान शिव को समर्पित मंदिरों में चड़ाती हैं

Recommended