ये कैसी दबंगाई-सरकारी हैंडपंप पर किया कब्जा, पानी के लिए परेशान हो रहे ग्रामीण
बालाघाट. सरकार हर घर में नल से जल पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार के माध्यम से अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ताकि लोगों को आसानी से पीने के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकें। गांव में जगह-जगह हैंडपंप भी लगाए गए हैं। मगर गांव के दबंग उन हैंडपंप पर कब्जा कर ले रहे हैं। जिसके कारण ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला बालाघाट मुख्यालय के निकट ग्राम पंचायत डोंगरिया का सामने आया है। ग्राम पंचायत डोंगरिया के वार्ड क्रमांक 8 की पंच योगेश्वर टेंभरे, वार्डवासी शिवप्रसाद मरकाम सहित अन्य ने बताया कि पंचायत के ओंकार बघेले, सूरजलाल बघेले ने गांव के सरकारी हैंडपंप पर कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं उसमें मोटर भी लगा दी है। गांव के किसी भी व्यक्ति को उस हैंडपंप से पानी नहीं भरने दिया जा रहा है। ग्रामीणों को पानी के लिए एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। जिसके कारण ग्रामीण काफी परेशान है।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00 [BIRDS CHIRPING]
00:03 [BIRDS CHIRPING]
00:06 [BIRDS CHIRPING]
00:10 [BIRDS CHIRPING]
00:13 [BLANK_AUDIO]