कानपुर हादसा: 14 घंटे बाद निकाली गई तीन वर्ष की बच्ची

  • 7 years ago
उत्तर प्रदेश में कानपुर के जाजमऊ में इमारत ढहने के बाद पसरे मौत के मातम के बीच आज जिंदगी की खुशियां भी खिलखिलाती दिखीं. मलबे में जिंदा दबे लोगों को निकालने की कोशिश में जुटी एनडीआरएफ की टीम ने यहां तीन साल की एक बच्ची को मलबे से निकाला है. टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत मलबे में दबी बच्ची को सुबह तड़के करीब चार बजे सुरक्षित बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली। तीन साल की मासूम बच्ची का नाम सुशीला है उसको मामूली चोटें आईं हैं। वह छत्तीसगढ़ के रहने वाले सीताराम की बेटी है। उसके पिता परिवार के साथ मजदूरी करने आये हैं। बच्ची की मामूली खरोचें आई हैं, उसे कांशीराम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। डीएम कौशल राज शर्मा के मुताबिक इस हादसे में मरने वालों की संख्या 6 हो चुकी है और 18 लोग घायल हुए हैं।

Recommended