जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में लगातार हो रही बारिश से चिनाब नदी (Chenab river) उफान पर है, इसे देखते हुए बगलिहार बांध (Baglihar Dam) के गेट खोल दिए गए हैं। बगलिहार डैम (Baglihar Dam)के Gate खुलने से Pakistan के Punjab में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। बगलिहार डैम (Baglihar Dam) से अचानक पानी छोड़ने से पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब (Punjab) में फसलों को भारी नुकसान हो सकता है।