Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/27/2025
Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) कुल्लू जिले में 26 जून को बादल फटने (Kullu Flood) की घटना सामने आई. जिसके बाद भारी बारिश (Rain) और अचानक आई बाढ़ ने कई इलाकों में तबाही मचाई. कुल्लू में कई जगहों पर भारी बाढ़ के कई वीडियो में सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल (Himachal Flood Video) हैं. जिसमें इस तबाही को बखूबी देखा भी जा सकता है. SDRF, NDRF ने राहत बचाव कार्य किया. वहीं, Dharamshala में अचानक आई बाढ़ ने भी तबाही मचाई, कांगड़ एसपी ने बताया कि, 5 शव हुए बरामद हुए हैं.

#kullucloudburst #himachalpradesh #Dharamshalaflood #himachalflood #viralwatch #flood #rain #himachalweather #kullu

~HT.178~GR.122~PR.270~ED.106~

Category

🗞
News
Transcript
00:00देखिए पिछले कल इगनिंग में ये सूचना हमारा तक आई थी कि
00:03फ्लैश फ्लड की वज़े से कुछ लोंग जो है वो खड के फ्लो के साथ भैगे हैं
00:10और इस सूचना पर हमारी टीम्स एक्टिवेट हुई थी तो पिछले कल
00:14लोकल पुलिस इमाचल प्रदेश वोंगाड जो वलंटियर्ज हैं उनके दोवारा ये सर्च रेस्क्यू आप्रेशन चलाया गया था जिसमें लगबग ढई सुलों को जो है सेफली उस जगह से वैक्वेट किया गया और पिछले कल दो डेट बोडिस हम रिकवर कर पाये थे उ
00:44अभी कुछ समय पहले ही रिकवर हुई है तो उसका इडिटिफिकेशन प्रोसेस अभी चल रहा है

Recommended