केरल के इडुक्की जिले में बोडिमेट्ट से आनयिरंगल तक कोच्चि-धनुषकोडी राष्ट्रीय राजमार्ग का दो किलोमीटर लंबा हिस्सा खूबसूरत तो है, खतरनाक भी है. मानसून तेजी से राज्य की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग 85 के किनारे सूखे पेड़ चिंता का विषय हैं. इस हिस्से में ऐसे 30 से ज्यादा सूखे पेड़ हैं, जिन्हें फौैरन हटाने की जरूरत है. इनमें कम से कम आधे पेड़ तो कभी भी गिर सकते हैं. ज्यादातर पेड़ निजी जमीन पर हैं. इडुक्की निवासी शाइन का कहना है कि बेशक पर्यटन सीजन खत्म हो रहा है, लेकिन इस सड़क से कई गाड़ियां गुजरती हैं. गाड़ियां तमिलनाडु और बेंगलुरु से मुन्नार जाती हैं. कई पेड़ उनके लिए खतरनाक हैं. इन पेड़ों को काटना वन विभाग की जिम्मेदारी है. पिछले साल इस सड़क से गुजर रही एक गाड़ी पर एक पेड़ गिर गया था. उस हादसे में कई लोगों की जान गई थी.