भावनगर ( गुजरात ) – गुजरात के भावनगर में 2024 में सौराष्ट्र का पहला मिल्क बैंक शुरु किया गया। यह मिल्क बैंक उन नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित हो रहा है जो स्तनपान नहीं कर सकते हैं। जिन शिशुओं का वजन 800 ग्राम से 1 किलो के बीच होता है उन शिशुओं को ये दूध दिया जाता है। इस मिल्क बैंक में अब तक 26 महिलाओं ने 50 लीटर दूध दान किया है। वहीं अब तक 46 लीटर दूध मुफ्त में उन माताओं को दिया जा चुका है जिनके बच्चे स्तनपान नहीं कर सकते हैं। इस कारण से शिशुओं को जीवनदान मिल रहा है। दरअसल ये मिल्क बैंक भावनगर के रोटरी क्लब द्वारा संचालित है और डॉक्टर की सलाह पर ही मां का दूध देता है। रोटरी क्लब के संचालक भावेश शाह ने बताया कि बच्चों के लिए मां का दूध बहुत आवश्यक होता है लेकिन कुछ नवजात जिनकी माताएं नहीं होतीं, उन्हें भी अब किसी और मां का दूध मिल सकेगा। इसके साथ ही जिन माताओं को दूध नहीं आता, उनके बच्चों को भी मिल्क बैंक के माध्यम से दूध मिलेगा।
02:15और उसका दिया हुआ donation milk का जो बच्चों बच्चे NICU में admit होते हैं जिसका weight 800 gram से 1 kg होता है उसको यह milk अगर provide करें तो जो powder के milk देते हैं उसके बढले यह milk उसकी health तुरंत recovery होती है और उसको चुटी भी जल्दी मिल जाती है तो प्रसूता माता अगर donation देना चाहती है तो हमे
02:45जाके भी donation accept करता है और जिसको चाहिए उसको doctor के prescription पे हम milk provide करते है और यह सारा निशुल्क है इसमें कोई charge नहीं है मेरी premature delivery हुई थी इसकी वज़ा से मुझे feeding issue रेटे थे और उसके कारण मेरा बच्चा unhealthy था और weight gain नहीं हो रहा था जिसकी वज़ा से मैं बहुत परेशान थ
03:15लोट्री अम्रू कर लाए Mother Mills bank available है वहाँ पर मैंने विज़िट की और वहाँ के दीदी का मैंने contact किया उन्होंने मुझे Mother Mills provide किया और आज मेरा बेबी का weight 750 gram gain है जिसकी वज़ा से मेरी बेबी के weight में बहुत improvement है इसलिए मैं अन्यमाताओं को मिनंति करती हूँ कि आपको Mother Mills का
03:45और उसका बेबी मजर मिलक यहां पर डोनेट करना है तो वह भी यहां आकर उनका content हो रहे जो पानवाडी विस्तार में है