छत्रपति संभाजीनगर ( महाराष्ट्र ) – महाराष्ट्र के खुल्दाबाद में औरंगजेब की कब्र है जिसका विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब हिंदू संगठनों ने औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की है। इसको लेकर औरंगजेब की कब्र पर भारी संख्या में पुलिस का बंदोबस्त किया गया है। इसके साथ ही कब्र पर जाने वाले सभी लोगों का मोबाइल नंबर भी लिखा जा रहा है और फोटो और वीडियो बनाने की मनाही है। औरंगजेब की कब्र पर छ: पीढ़ियों से खिदमत करने वाले केयरटेकर का कहना है कि कुछ नेता और हिंदू संगठन औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग कर रहे हैं और अपनी राजनीति चमका रहे हैं। औरंगजेब की कब्र की देखभाल करने वालों का कहना है के खुल्दाबाद में सभी धर्म और जाति के लोग मिलजुल कर रहते हैं और एक दूसरे के त्यौहार में भी हिस्सा लेते हैं लेकिन माहौल खराब करने की कोशिश बाहर के लोग कर रहे हैं। वहीं सूफी संत जैनुद्दीन शीराजी की कब्र के खादिम शेख सादिक का कहना है कि औरंगजेब ने अपनी जिंदगी में जो तकरीबन 14 रुपए टोपी सीकर और कुरान लिखकर कमाए थे उस पैसों से ही औरंगजेब का कफन और कब्र बनी थी लेकिन जब लॉर्ड कर्जन ने हैदराबाद के निजाम से अपील करके यहां संगमरमर और तमाम चीजों की व्यवस्था करवाई थी। वहीं औरंगजेब की कब्र के आस-पास दुकान चलाने वाले दुकानदारों का कहना है कि दुनिया भर से लोग औरंगजेब की कब्र को देखने आते हैं। दुकानदारों ने सरकार से अपील की है कि औरंगज़ेब की कब्र का विवाद बंद कर दें और जो भी इस तरह की बयानबाजी कर रहा है उन पर सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करे।