नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की रोकथाम के लिए वाहनों के नियमों को सख्त कर दिया है। इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल वाहनों के लिए नए नियम बनाए हैं जो आज से लागू होंगे। इन नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस और ट्रांसपोर्ट एनफोर्समेंट की टीमें भी पेट्रोल पंप पर मौजूद हैं। चिराग दिल्ली स्थित इंडियन ऑयल ढींगरा पेट्रोल पंप पर भी ये टीमें मौजूद रहीं। ट्रांसपोर्ट एनफोर्समेंट के सब इंस्पेक्टर धर्मवीर ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का हम सख्ती से पेट्रोल पंप पर पालन करवा रहे हैं। हमारे साथ लोकल थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी हमारी मदद कर रहे हैं। पेट्रोल पंप पर एआई कैमरे भी लगाए गए हैं।