नई दिल्ली: जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) को भारत में लागू हुए 8 साल पूरे हो चुके हैं। भारत में जीएसटी- 1 जुलाई 2017 को लागू हुआ था। 8 साल में जीएसटी के कारण भारत के टैक्स सिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव आया है। जीएसटी के कारण छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े उद्योगों तक को एक समान मौका दिया गया है। जीएसटी ने देश के लोगों को विभिन्न अप्रत्यक्ष करों से छुटकारा दिलाया है। वहीं सरकार द्वारा जीएसटी को लेकर समय-समय पर निर्णयों के कारण ये व्यवस्था बहुत प्रभावी और लचीली साबित हुई है।
00:00जीस्टी यानि वस्तू एवं सेवा करके आठ साल पूरे हो चुके हैं
00:07एक जुलाई 2017 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नित्रत्व में केंद्र सरकार ने एक देश एक टेक्स का नारा बुलंद करते हुए भारत में जीस्टी को लागू किया था
00:18तब से एक जुलाई को जीस्टी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा
00:22जीस्टी ने देश को विभिन अप्रत्यक्ष करों से मुक्ति दिलाकर एक इंटिग्रेटर टेक्स सिस्टम की ओर आगे बढ़ाया
00:29जीस्टी एक ऐसा टेक्स सिस्टम जो पारदर्शिता, सरलता और व्यापार में सहूलियत का प्रतीक बना
00:37बीते आच सालों में जीस्टी को जबर्दस्ट सफलता मिली और जीस्टी कलेक्शन में लगातार बढ़ोत्री दर्ज की गई
00:44आधिकारिक आगणों के अनुसार जीस्टी कलेक्शन को लेकर बीते पाँच सालों में लगभग दोगुना व्रद्धी दर्ज की गई है
00:52जो वित्वर्ष 2020 के दोरान 11.37 लाख करोड रुपे से बढ़कर वित्वर्ष 2024 में 22.8 लाख करोड रुपे हो गया
01:03जीस्टी कलेक्शन में ये तेजी, अनुपालन और आर्थिक गतिविदियों में निरंतर व्रद्धी को दर्शाती है
01:09आधिकारिक डेटा के अनुसार जीस्टी कलेक्शन के साथ साथ सक्रिय जीस्टी करदाताओं के आकड़े में भी जबरदस्त उचाल दर्ज किया गया
01:17जो के 30 अप्रेल 2025 तक बढ़कर 1.5 करोड से जादा हो गया है
01:22जीस्टी आने के बाद तमाम तरह के इंडिरेक्ट टेक्स को खत्म कर दिया गया
01:27जीस्टी ने उत्पाद शुल्क, सेवा कर और वैक टेक्स जैसी जो टेक्स थे उनको खत्म कर दिया