वाराणसी, उत्तर प्रदेश : वाराणसी में गंगा का रौद्र रूप लगातार भयावह होता जा रहा है। सभी प्रमुख घाट अब गंगा की जलधारा की चपेट में हैं। शहर के 85 घाटों में से सबसे आधुनिक नमो घाट भी अब गंगा की लहरों में समा गया है। नमो घाट वाराणसी के सबसे ऊंचे और अत्याधुनिक घाटों में गिना जाता है, लेकिन बढ़ते जलस्तर ने इसे भी नहीं छोड़ा।
01:23जल्दारा 3 cm प्रति घंटे की रतार से बढ़ रही है जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और घाटों के आसपास के इलाकों में एतिहातन अलट जारी कर दिया गया है