प्रयागराज, यूपी : महाकुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के विवादित बयान की राजनेताओं के साथ ही साधु-संतों ने भी निंदा की है। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी महाराज ने कहा, "ममता बनर्जी शुरू से ही संकीर्ण मानसिकता वाली और अवसरवादी रही हैं। उन्हें जब अवसर मिला, तब मंत्री पद ले लिया और जब अवसर मिला मंत्री पद छोड़ दिया। वे हमेशा अच्छे काम का विरोध करती आ रही हैं। उनका राजनीतिक आधार मुसलमानों पर आधारित है। उन्हें मुसलमानों के वोट चाहिए। आज सनातनी जग गया है तो उन्हें उनकी कुर्सी जाने का खतरा है। इसीलिए वे इस तरह की बातें कर रही हैं। मुझे नहीं लगता कि उनकी बात को किसी सनातनी को गंभीरता से लाना चाहिए...।"