दिल्ली - केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत और कतर के बीच संबंधों को लेकर कहा कि भारत और कतर के बीच संबंध ऐतिहासिक भी हैं और संभावनाओं से भरे हुए हैं। कल पीएम ने मित्रता का, भाईचारा का एक संदेश कतर के आमिर को एयरपोर्ट पर रिसीव करके दिया है। भारत और कतर के बीच 15-20 वर्षों में गैस, एनर्जी से संबंधित व्यापार बढ़ता रहा है। अब दोनों देश नई टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर विश्व में बदलते हुए परिपेक्ष्य के हिसाब से अपना संबंध बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं समझता हूं कि आने वाले दिनों में व्यापार या निवेश दोनों में भारत और कतर के बीच बड़े पैमाने पर वृद्धि होने की संभावना मुझे दिखती है। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर उन्होंने कहा कि दोनों देश लोकतांत्रिक मूल्यों पर चलते हैं। दोनों देश के बीच में ंपीपल टू पीपल कनेक्ट बहुत ही मजबूत है। भारत और अमेरिका एक विश्वसनीय सहयोगी हैं। अमेरिका और भारत बड़े नेचुरल पार्टनर्स हैं। अमेरिका और भारत के बीच में संबंध विश्वास पर टिके हुए हैं। अमेरिका और भारत दोनों की अपनी-अपनी ताकत है और वो मिलकर एक और एक 11 होता है।