दिल्ली: मुस्तफाबाद से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिवपुरी रखने की बात कही है इस पर कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि मुझे लगता है कि बीजेपी के नेताओं को दिल्ली के लोगों ने 27 साल बाद बढ़ी जिम्मेदारी दी है। अब विकास की बात करने, यमुना कैसे साफ किया जाए, जो बहनों-बेटियों को पैसे देने का वादा किया है उसको कैसे दिया जाए, प्रदूषण कैसे कम किया जाए, इन सब पर बात करने के बजाय पहला मुद्दा यह है कि दिल्ली के विधानसभाओं के नाम कैसे बदल जाए। मुस्तफाबाद को शिवपुरी का नाम कैसे दिया जाए। मुस्तफाबाद की जनता ने आपको नाम बदलने के लिए मैंडेट दिया है क्या? या काम करने के लिए दिया है? जिसके नाम बड़े और दर्शन छोटे होते हैं वह इस प्रकार की ओछी बात करते हैं।