• 2 months ago
सवाईमाधोपुर. वैसे तो पुरे भारतवर्ष में करोडों मंदिर है और लोग अपनी अपनी श्रद्धा के अनुसार देवी देवताओं में आस्था रखते है कोई विष्णु उपासक है तो कोई शिव उपासक है तो कोई देवी उपासक है मगर सुबे के सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाडा कस्बे में मां अम्बे का एक ऐसा मंदिर है जिसे लोग चौथ माता के रूप में पूजते है और यहॉ आने वाले भक्त माता पर अथाह आस्था रखते है तभी तो साल भर माता के दरबार में भक्तों का तॉता लगा रहता है विशेष कर हिन्दी महिनों की हर चोथ और करवा चोथ पर माता के दरबार में श्रद्धा का सैलाब उमडता है राजस्थान सरकार द्वारा भी चोथ माता मंदिर को प्रदेश के प्रसिद्ध 11 बड़े मंदिरों में शामिल किया है। सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाडा की पहाडिय़ों पर करीब एक हजार फीट की उचाई पर विराजमान चौथ माता जन जन की आस्था का केन्द्र है।

Category

🗞
News

Recommended