Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/23/2025
गंगापुरसिटी. जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की धडा़धड़ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। जिला मुख्यालय के बाद अब गंगापुरसिटी उपखण्ड मुख्यालय पर सोमवार शाम करीब पांच बजे तहसील में पंजीयन बाबू तथा दलाल एडवोकेट को एसीबी ने रंगे हाथों धर दबोचा। इससे तहसील प्रशासन ही नहीं, अन्य कार्यालयों में भी हडक़म्प मच गया। एसीबी ने तहसील कार्यालय के गेट बंद कर कार्रवाई को अंजाम दिया। सवाईमाधोपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानसिंह चौधरी ने बताया कि आरोपी यूडीसी जय शर्मा तथा एडवोकेट हरिप्रसाद शाक्यवाल को गिरफ्तार किया है। एएसपी चौधरी ने बताया कि परिवादी ने उनसे एक सप्ताह पहले सम्पर्क किया था। परिवाद में बताया कि उसकी जमीन की रजिस्ट्री करने के बदले एक लाख रुपए की मांग की जा रही है। उसका सौदा 75 हजार रुपए में तय हुआ है। इस सम्बंध में एक सप्ताह से आरोपियों से नजर रखी जा रही थी। सोमवार को राशि देने का तय हुआ था। शाम को राशि देते ही तहसील कार्यालय में दोनों को रंगे हाथों दबोच लिया। हालांकि तहसीलदार की भूमिका की जांच की जा रही है।
गेट बंद कर कार्रवाई करने से बना रहा असमंजस

तहसील कार्यालय में रुटीन कार्य चल रहा था। करीब पांच बजे एकाएक कार से एसीबी की टीम पहुंची और गेट बंद कर सभी को बाहर जाने से रोक दिया। बाद में पूछताछ कर कई कार्मिकों को जाने दिया। बंद कमरे में कार्रवाई करने से यह चर्चा फैल गई कि एसीबी ने कई कार्मिकों को एक साथ दबोचा है। हालांकि एक घण्टे बाद मामला साफ हो गया।
पंजीयन में लगातार मिल रही थी शिकायतें
सूत्रों के अनुसार तहसील में पंजीयन अनुभाग में लगातार रिश्वत की शिकायतें मिल रही थी। इस पर तहसील का पंजीयन अनुभाग एसीबी के रडार पर था। इस पर विगत एक सप्ताह से नजर रखी जा रही थी। हालांकि कइयों को एसीबी कार्रवाई का अंदेशा भी लग गया था। इसके बाद भी पंजीयन विभाग में घूस का खेल लगातार जारी रहा।

अन्य विभाग भी रडार पर
एसीबी की ओर से जिले में एसीबी के एएसपी के बाद डीटीओ कार्यालय, सीएमएचओ कार्यालय में कार्रवाई की गई। इसके बाद से ही कई विभाग रडार पर चल रहे हैं।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Here's another one.

Recommended