सीकर: प्रसिद्ध जीणमाता मंदिर में सोमवार को प्लाटून कमांडर हजारीलाल के नेतृत्व में मॉकड्रिल आयोजित की गई. इसके तहत मंदिर में दो आतंकवादी घुस आए. आतंकवादी तीन श्रद्धालुओं को पकड़कर मंदिर के अंदर घुस गए. इससे दर्शन करने आए भक्तों में अफरा तफरी मच गई. मंदिर के अंदर बंदूक को लहराते हुए आतंकवादी आगे बढ़ते गए. इस दौरान आतंकवादी जीण माता मंदिर ट्रस्ट के ऑफिस के पास बने एक कमरे में पुजारी को बंधक बना लिया. बाद में एटीएस पुलिस टीम ने दोनों को मार गिराया और बंधकों को मुक्त करा लिया. थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि मॉकड्रिल को प्लाटून कमांडर हजारीलाल के नेतृत्व में अंजाम दिया गया. इसमें, टीम ने कुछ ही क्षणों में पूरी प्लानिंग के साथ पुजारी को आतंकियों के कब्जे से छुड़ाया और दोनों को ढेर कर दिया.