एनिकट में नहाने गए बालक की डूबने से मौत... देखें वीडियो ...
राजगढ़ एक किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गई। कोतवाल रामजीलाल मीना ने बताया कि खरखड़ा निवासी दीपांशु (16) पुत्र विश्राम मीना शुक्रवार दोपहर खरखडा के जंगल स्थित पहाड़ी पर बने एनिकट में नहाने गया था, जिससे उसकी पानी में डूब जाने से मौत हो गई। करीब डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से दीपांशु को निकालाख् लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। सूचना मिलते ही कोतवाल रामजीलाल मीना, तहसीलदार विनोद शर्मा, नायब तहसीलदार छोटेलाल मीना, एसआई श्याम सुन्दर, ग्राम पंचायत थानाराजाजी के सरपंच राजू वकील मीना मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता विश्राम मीना ने इस सम्बन्ध में कोई कार्रवाई नहीं करने की रिपोर्ट पुलिस को दी है।