बाड़मेर. समाज में विकास के लिए बालिकाओं का शिक्षित होना बहुत ही महत्वपूर्ण है। रावणा राजपूत समाज का बालिकाओं के लिए छात्रावास आने वाले समय में प्रेरणादायक होगा, ऐसा मुझे विश्वास है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने राजपूत बालिका छात्रावास शिक्षण संस्थान एवं वाचनालय भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह बात कही। महामंडलेश्वर संतोष भारती, जनक चेतन पुरी मठ होटलू के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में जिले भर से बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। कैलाश चौधरी ने कहा कि पूरे भारत में रावणा राजपूत समाज की बालिकाओं के लिए यह पहला छात्रावास है।