राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत चलाए जाने वाले अमृतम् जलम् अभियान के दौरान सोमवार को क्षेत्र के बाबा रामदेव के इतिहास से जुड़े ऐतिहासिक पंचपीपली तालाब पर सोमवार को सुबह 8 बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने तालाब के घाटों व पायतन में श्रमदान शुरू किया। भाजपा जिला मंत्री मदनसिंह राजमथाई, भाजपा नेता मेघसिंह जैमला, गांव के समाजसेवी सुरेन्द्रसिंह भाटी, चतुरसिंह, देरावरसिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने तालाब के पायतन व घाटों पर जमा कचरे व गंदगी की सफाई की। यहां जमा कचरे व गंदगी को तालाब से दूर फिेंकवाया और सफाई की। इसके साथ ही यहां लगी झाडिय़ों की भी कटाई गई। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान उन्होंने समय-समय पर तालाब पर श्रमदान कर सफाई करने का भी प्रण लिया।