Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 9/27/2024
रामदेवरा में जन-जन के आराध्य देवता बाबा रामदेव का 640 वा श्राद्ध दिवस उनकी कर्म भूमि रामदेवरा में शुक्रवार को मनाया गया। आश्विन कृष्ण पक्ष की एकादशी के अवसर पर 640वें श्राद्ध के दिन बाबा रामदेव समाधि स्थल परिसर में तंवर समाज के कुलगुरु पंडित विष्णु छंगानी ने विधि विधान के साथ बाबा रामदेव की समाधि स्थल के आगे पूजा-अर्चना कर मनाया गया। इस अवसर पर समाधि स्थल पर मुख्य यजमान गादीपति राव भोम सिंह तंवर ने श्राद्ध पूजन और तर्पण किया। करीब एक घंटे तक चले पूजन में विविध प्रकार के पूजा-पाठ करवाए गए। इसके बाद श्राद्ध के लिए बने भोजन सामग्री को रामसरोवर तालाब पर काग को भोजन खिलाया गया। तंवर समाज सहित समस्त ग्रामीणों को श्राद्ध पक्ष की प्रसादी का वितरण पूजा-अर्चना के पश्चात भोजनशाला में किया गया।

Category

🗞
News

Recommended