जयपुर। गोविंददेव जी मंदिर में 'आम्र कानन महोत्सव' का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा 500 किलो आमों से निर्मित विशेष बंगला, जिसमें ठाकुरजी को सुशोभित किया गया। आम की महक और भक्ति के रंगों से पूरा मंदिर परिसर सराबोर हो उठा। महंत अंजन गोस्वामी के सान्निध्य में महोत्सव की शुरुआत हुई। इस दौरान गौड़ीय सम्प्रदाय के आचार्य पुंडरीक गोस्वामी ने अपने उर्जावान संकीर्तन से भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। निमाय संस्था की संचालिका रेणुका गोस्वामी ने अपने सारगर्भित प्रवचनों से धर्म, संस्कृति और जीवन मूल्यों से जुड़ी प्रेरणादायक जानकारी साझा की। इस दौरान पांडाल में मौजूद युवा विशेष रूप से प्रभावित दिखाई दिए।