केरल (Kerala) के वायनाड में लैंडस्लाइड (Wayanad Landslide) से अबतक 158 लोगों की जानें चली जाने की मीडिया रिपोर्ट्स हैं. लैंडस्लाइड की वजह से वहां हालात बुरे हैं. लगातार रेस्क्यू (Wayanad Rescue) का काम जारी है. वहीं अब इस मामले में केरल को कर्नाटक का साथ मिला है. इस बारे में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि वो केरल के वायनाड जिले में आए विनाशकारी भूस्खलन और बाढ़ से बेहद दुखी हैं. सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने कहा कि कर्नाटक केरल को हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कर्नाटक (Karnataka) इस चुनौतीपूर्ण समय में केरल को हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है.