Balasore student self-immolation case : ओडिशा के बालासोर में आत्मदाह की कोशिश करने वाली छात्रा ने सोमवार रात को दम तोड़ दिया. छात्रा ने एक टीचर के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. कार्रवाई नहीं होने पर उसने 12 जुलाई को कॉलेज कैंपस में ही खुद को आग के हवाले कर दिया था. छात्रा को 90 फीसदी जली हालत में भुवनेश्वर के एम्स में भर्ती कराया गया था. सीएम माझी ने कार्रवाई को लेकर कहा, ''मैं घायल छात्र के परिवार को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इस मामले के सभी दोषियों को कानून के मुताबिक कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. मैंने इस संबंध में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. सरकार परिवार के साथ पूरी तरह खड़ी है.'' Balasore Case:
00:00लोग पटिशली कर रहे हैं आज नियम नहीं है रात के दो बज़े पोस्पटम करना है आज सरकार पुलिस प्रसाशन को लगा के इलिगाल साथ में रात अधिमें उनको का पोस्पटम करके डेड़ बड़ी लिकलने चारा है जो इसके लिए जिम्मेदारी है आज हाई रेजिक
00:30यहाँ पर एजिकुसर मिनिश्टर नेस्टनाल धर्मेंद्र पदन ओडिसा में एक बार मिलने नहीं आए जिस दिन से यह घटना घटा है उस दिन से एबी भी संगठन को लगा के कैसे घटना को चुपाये जाए इसको इसको हटाए जाए उसका प्रयास करे जाए आज क्यों
01:00तुरान इसको परस से हटाओ जो जो जिम्मेदार है उसको जोड़ार आक्सन होना चाहिए