प्लाईवुड शॉरूम, कपड़े की दुकान जलकर राख, 6 घंटे में आग पर पाया काबू

  • 2 months ago
देवगढ़.देवगढ़ के सूरज दरवाजा क्षेत्र में पुरानी सब्जी मंडी के पास स्थित नए प्लाईवुड शॉरूम के शुभारंभ होने से पहले ही भीषण आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गया, जबकि दो दुकानों में कपड़े एवं घरेलू सामान भी आग से जल गए। आग लगने के बाद करीब 6 घंटे तक दो दमकल, तीन-चार टैंकरों से आग बुझाने के प्रयास किए तब आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी से प्लाईवुड व कपड़े के शॉरूम में करीब 50 से 60 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। पीड़ित ने थाने में आगजनी से हुए नुकसान की रिपोर्ट दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी। प्रथम दृष्टया बिजली लाइनों में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगना बताया जा रहा है। देवगढ़ थानाधिकारी अनिल कुमार बिश्नोई ने बताया कि नारायणजी का मोहल्ला, देवगढ़ निवासी कन्हैयालाल सुथार का भीलवाड़ा रोड मार्ग पर पुरानी सब्जी मंडी के पास दो मंजिला भवन बनाया। जहां नीचे तीन दुकानें और ऊपर फर्नीचर शॉरूम के लिए फर्नीचर सजाया गया। इसी सप्ताह फर्नीचर शॉरूम का उद्घाटन प्रस्तावित था। शॉरूम में प्लाईवुड, स्टील के फर्नीचर सहित विभिन्न तरह के लकड़ी, स्टील व उत्पाद शामिल थे। बताया जा रहा है करीब 20 लाख रुपये के फर्नीचर का स्टॉक किया गया और नीचे एक दुकान में शॉरूम है, जबकि ऊपर पूरा गोदाम है। इसी तरह लालजी खेड़ा, मदारिया निवासी श्रवणसिंह राजपूत की इसी भवन के अंदर दो दुकानों में रेडीमेट कपड़े का शॉरूम है, जो करीब चार माह पहले शुरू किया था। डबल दुकानों में रेडीमेड कपड़ों के अलावा जनरल सामान का बीस तीस लाख रुपये के करीब स्टॉक था, जो आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गया। आग से फर्नीचर, कपड़ों के अलावा खरीद- फरोख्त संबंधी सारे दस्तावेज, बैंक पासबुक, चेकबुक सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जल गए। मंगलवार अलसुबह शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई थी और शटर के नीचे से धुंआ निकल रहा था जिसे राहगीरों ने देख मकान मालिक को सूचना दी। जब मकान मालिक पहुंचा तो उन्होंने कपड़े की दुकान वाले किराएदार श्रवण सिंह को सूचना दी साथ ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही देवगढ़ पुलिस थाने से एएसआई भूरे खान, हैडकांस्टेबल अशोक कुमार मय जाप्ता एवं नगरपालिका की दोनों दमकल वाहन एवं निजी टैंकर मौके पर पहुंच गए। दमकलकर्मियों एवं आसपास के लोगों ने करीब 6 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने तक कपड़े की दोनों दुकानों एवं प्लाईवुड की दुकान में रखा लाखो रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

गैस सिलेंडर भी फटने से बढ़ी आग

कन्हैयालाल सुथार एवं राजेंद्र सुथार के फर्नीचर शॉरूम में एक गैस सिलेंडर पड़ा हुआ था। आग लगने से गैस सिलेंडर भी गर्मी के चलते विस्फोट हो गया। इस कारण आग बढ़ गई और ज्यादा नुकसान हुआ है। सिलेंडर धमाके की वह से भवन भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे पीड़ित शॉरूम संचालकों के साथ मकान के क्षतिग्रस्त होने का भी बड़ा नुकसान हुआ है। सिलेंडर के फटने का धमाका लोगो को काफी दूर दूर तक सुनाई दिया।

मार्ग किया डायवर्ट

सुरज दरवाजा क्षेत्र में दुकानों में आग लगने से इस मार्ग पर काफी संख्या में भीड़ होने एवं सड़क पर दमकल वाहन एवं टैंकर खड़े हुए थे जिससे सड़क पर जाम लग गया था। जिसके चलते देवगढ़ पुलिस ने दोनों तरफ से भीलवाड़ा एवं भीम आने जाने वाले वाहनों को करीब 4-5 घंटे तक सुभाष नगर मार्ग से निकाला।

आग बुझाने मे लगे 6 घंटे

आग लगने की सूचना सवेरे करीब पांच बजे मिली और नगरपालिका फायरब्रिगेड प्रभारी राकेश यादव के नेतृत्व में दोनों दमकल मौके पर पहुंची। दोनों दमकल एवं तीन -चार निजी टैंकरों एवं लोगों की सहायता से करीब 6 घंटे की काफी मेहनत के बाद आग पर पाया। फायर प्रभारी ने राकेश यादव के नेतृत्व फायर ड्राइवर सलीम मोहम्मद, सुनील कुमार, फायरमैन जितेंद्र कुमार व गोपाल सिंह के साथ स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किए। जिससे 6 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं एक दुकान के शटर को भी तोड़कर आग बुझाई गई।

तहसीलदार ने किया मौका मुआयना

आग लगने की सूचना के बाद देवगढ़ तहसीलदार सुनीता चारण, आरआई सियाराम पांडिया, देवगढ़ पटवारी किशोर सिंह चौहान ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष शोभालाल रेगर एवं उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।

Category

🗞
News
Transcript
00:30Thank you for watching.

Recommended