Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7/7/2025

एसपी के आश्वासन के बाद अनिश्चित मंडी बंद का निर्णय किया वापस
राजस्थान की प्रमुख मंडियों में शुमार खैरथल अनाज मंडी परिसर में सोमवार सुबह दस बजकर 53 मिनट पर बैंक से ढाई लाख रुपए लेकर आ रहे श्याम इंडस्ट्रीज के मुनीम दाताराम गुर्जर को दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने हथियार दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और बैग छीनकर फरार हो गए।
घटना जिला सचिवालय से चन्द कदमों की दूरी पर हुई। घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारियों में भय व्याप्त हो गया और इक_े होकर कलक्टर कार्यालय सचिवालय पर पहुंच गए। जहां व्यापारियों ने सुरक्षा पर सवाल उठाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत जिले भर नाकेबंदी कराकर टीमें रवाना कर दिया।
बाद में व्यापार समिति कार्यालय पर अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता की अध्यक्षता में मंडी व्यापारियों की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अगर मंगलवार तक लूट के आरोपी गिरफ्तार नहीं किए तो व्यापारी अनाज मंडी बंद रखेंगे।
वहीं मंडी व्यापारियों की ग्यारह सदस्यों की एक कमेटी गठित की गई जो सभी प्रकार के निर्णय लेने में सक्षम होगी। समिति अध्यक्ष ने बताया की तीन बजे जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। जिसमे दोनों बदमाशों को पकडऩे व लूटी गई राशि को बरामद करने की मांग की गई।
मंडी परिसर में स्थाई पुलिस चौकी खोलने की मांग : मंडी परिसर में स्थाई पुलिस चौकी खोले जाने व पेट्रोङ्क्षलग व्यवस्था किए जाने सहित भविष्य में ऐसी कोई घटना घटित न हो इसके लिए ठोस रणनीति बनाने की मांग की गई है।
बाद में व्यापारियों ने बताया की एसपी मनीष कुमार ने आश्वासन दिया की बदमाशों की पहचान कर लीं गई है।
जिनको शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी के आश्वासन के बाद मंडी बंद रखने का निर्णय स्थगित कर दिता।
सीसीटीवी में दिख रहे लुटेरे : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस के विशेष टीम ने कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय में सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
जिसमे दो नकाबपोश बदमाश अनाज मंडी के गेट नंबर एक से निकलते दिखाई दिए और बाईपास से हनुमान सर्किल की और जाने की भी पुष्टि अन्य लोगो ने भी की। मंडी व्यापारी श्याम लाल गर्ग ने बताया की उनका मुनीम दाताराम पुरानी अनाज मंडी की बैंक आईसीआईसीआई शाखा से ढाई लाख रुपए लेकर पुराने आयुर्वेदिक अस्पताल के पास वालीं गली से मंडी की दुकान पर आ रहा था की धन्ना के कुएं के पास यह घटना घटी।
मंडी परिसर में कई रास्ते, इनसे होती है वारदात
घटना के पीछे सुरक्षा का भी सवाल है। मंडी परिसर में कई रास्ते बने हुए है। इनमें से छोटी मोटी चोरी की वारदात होती रहती है। जबकि अन्य मंडियों में सुरक्षा के लिए चारों और ऊंची दीवार बनी हुई है। वहीं शहर भर में अभय कमांड सेंटर के कई हाई लेवल के सीसीटीवी कैमरे सहित नगर परिषद के कैमरे लगे हुए है। इनमें से कितने चालू है और कितने बंद है कोई मॉनिटङ्क्षरग नहीं है।

Category

🗞
News
Transcript
00:00We are now in the city of Shri Shaman,
00:03and the city of Shri Shaman is in the city of Shri Shaman.
00:07After that, we were in the city of Shri Shaman.
00:13We have made a committee here.
00:16The committee has made it to me that
00:18when we are not getting to get out of the city,
00:21we will have a meeting between the two of us.
00:24We are all in the city of Shri Shaman.
00:29Now we are going to give GyaPan to the SP and Collector.
00:34We will tell you about this and GyaPan will be written
00:37that we are closing the mandi and we will close the mandi.
00:42If we don't close the mandi, then we will try to close the mandi.
00:47That's great.

Recommended