- प्रदेश में सबसे गर्म रात जैसलमेर की

  • 16 days ago
जैसलमेर. प्रदेश के अन्य हिस्सों की भांति मरुस्थलीय जैसलमेर जिला प्रचंड गर्मी और तन झुलसाने वाली लू की चपेट में बुरी तरह से आया हुआ है। बुधवार को इस सीजन में पहली बार अधिकतम पारा 47 डिग्री के पार चला गया और यह 47.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले गत 18 मई को जैसलमेर अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री रहा था। वहीं बीती रात का न्यूनतम तापमान 34 डिग्री तक चढ़ गया। जो सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा है और पूरे राजस्थान में जैसलमेर की बीती रात सबसे ज्यादा गरम रही। स्वर्णनगरी में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात गर्मी से मानो झुलसती रही और लोगों को कतई चैन नहीं मिला। दिन की शुरुआत से तो गर्मी असहनीय हो गई। सुबह 9 बजे ऐसा प्रतीत हुआ मानो दोपहर हो गई हो। दोपहरी के समय सूरज ने अंगारों की बारिश-सी कर दी। धूप में बाहर निकले लोगों के शरीर कपड़ों व जूतों के भीतर जलते हुए अनुभव हुए। नगरपरिषद की तरफ से शहर में संभवत: पहली बार दिन के समय राहगीरों के लिए टेंट लगा कर छाया की व्यवस्था करनी पड़ी है। सोनार दुर्ग और हनुमान चौराहा आदि में लगाए गए टेंट के नीचे आकर लोगों को अपना बचाव करने के लिए विवश होना पड़ा। शहर की सडक़ों पर भी परिषद की तरफ से पानी का छिडक़ाव कर तपती जमीन को थोड़ा शीतल करने का प्रयास किया जा रहा है। बुधवार दिन में कूलर व पंखें जहां गरम हवा फेंक रहे थे वहीं एयरकंडीशनर की मशीन भी जवाब दे रही थी।

Recommended