सवाईमाधोपुरण् सावन के पहले सोमवार को जिले में झमाझम मेघ बरसे। जिले के चौथकाबरवाड़ा में सर्वाधिक तीन इंच पानी बरसा। बारिश से क्षेत्र के नदी.नाले तालाब व बांधों में पानी की आवक हो रही है। कई जगहों पर बांध व तालाब लबालब हो गए है। जिला मुख्यालय सहित जिले के ग्रामीण अंचलों में सोमवार अलसवेरे से बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान सुबह से शाम तक कभी तेज तो कभी मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की। बारिश से तापमान में गिरावट आई है। जिला मुख्यालय पर सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और रिमझिम बारिश हुई। करीब दस बजे बाद झमाझम बारिश शुरू हुई। तेज बारिश का दौर करीब एक घंटे तक चला। इसके बाद भी रूक.रूक कर रिमझिम बारिश होती रही। बारिश से जिला मुख्यालय की कई कॉलोनियों व सडक़ों पर पानी भर गया। बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में ज्वार,बाजरा, मक्का, तिल सोयाबीन आदि फसलों को फायदा मिला है। रातभर से मेहरबान रहे मेघ जिले में सोमवार देर रात से बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई। ऐसे में वाहन चालकों व लोगों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ी। जिला मुख्यालय पर सोमवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूतनम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। बरवाड़ा सर्वाधिक, मोरासागर में सबसे कम जिले में सुबह आठ से शाम पांच बजे तक चौथकाबरवाड़ा क्षेत्र में सर्वाधिक 76 एमएम बारिश दर्ज की। वहीं सवाईमाधोपुर तहसील में 58 एवं मानटाउन में 40 एमएक बारिश हुई। सबसे कम 4 व वजीरपुर में 7 एमएम बारिश दर्ज की। प्राकृतिक स्थलों पर घूमने पहुंचे लोग बारिश के बाद जिला मुख्यालय व आसपास क्षेत्र में प्राकृतिक झरने बह रहे है। सीता माता मंदिरए झोझेश्वर महादेवए अमरेश्वर आदि स्थानों पर झरनों में पिकनिक मनाने लोग पहुंच रहे है। ऐसे में लोग नहाने के साथ पिकनिक का भी लुत्फ उठा रहे है।