Satish Kaushik Passes Away: बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज अभिनेता और अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देने वाले सतीश कौशिक (Satish Kaushik) अब नहीं रहे. 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा में जन्मे अभिनेता ने बुधवार को 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. अनिल कपूर के लीड रोल वाली फिल्म 'Mister India' में कैलेंडर के किरदार से खास पहचान बनाने वाले सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के परिवार में बीबी शशि कौशिक और बेटी वंशिका हैं, जिनके लिए वे करोड़ों की संपत्ति (satish kaushik Net Worth) छोड़ गए हैं.