Aishwarya Sharma Dubai Vacation में Blues Co Ords Look Viral, Without Makeup भी लगी बेहद खूबसूरत ।

  • last year
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा 'गुम है किसी के प्यार में' के जरिए इन दिनों काफी छाई हुई हैं। एक्ट्रेस बीते कुछ महीने पहले दुबई छुट्टियां मनाने गई थीं, जहां उन्होंने खूब एंजॉय भी किया। ऐश्वर्या शर्मा भले ही भारत लौट आई हैं, लेकिन उनकी दुबई की यादें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। हाल ही में उन्होंने दुबई से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लू आउटफिट पहनकर दुबई की सड़कों पर सैर करती नजर आईं। इन फोटोज में ऐश्वर्या शर्मा का नो-मेकअप लुक भी देखने को मिला। हालांकि अपने इस अंदाज के लिए वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। तो चलिए एक नजर डालते हैं ऐश्वर्या शर्मा की इन तस्वीरों पर-

TV's famous actress Aishwarya Sharma is very much in limelight these days through 'Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein'. The actress had gone on a Dubai holiday a few months ago, where she enjoyed a lot. Aishwarya Sharma may have returned to India, but her memories of Dubai are not taking its name. Recently she has shared some pictures related to Dubai, in which she was seen walking on the streets of Dubai wearing a blue outfit. Aishwarya Sharma's no-makeup look was also seen in these photos. However, for this style, she came under the target of trolls. So let's have a look at these pictures of Aishwarya Sharma-

#AishwaryaSharma

Recommended