कुमकुम भाग्य के आने वाले एपिसोड में होगा बड़ा खुलासा! शिवांश को मिलते हैं ऐसे सबूत, जिससे पता चलता है कि जावेरी हाउस में आग रौनक और पायल ने मिलकर लगाई थी। ये जानकर प्रार्थना हैरान रह जाती है। वो गुस्से में रौनक से भिड़ती है और चेतावनी देती है कि अगर शिवांश को कुछ हुआ, तो वो उसे नहीं छोड़ेगी। अब प्रार्थना और शिवांश मिलकर लेंगे इस साजिश का बदला। आने वाला एपिसोड होगा हाई वोल्टेज ड्रामा से भरपूर!