Sakat Chauth 2022 Date Time: सकट चौथ 2022 कब है | सकट चौथ 2022 शुभ मुहूर्त | Boldsky
  • 2 years ago
The festival of Sakat Chauth is celebrated every year on the Chaturthi Tithi of Krishna Paksha of Magha month. This year, the festival of Sakat Chauth will be celebrated on Friday, January 21, 2022. Sakat Chauth is also known as Sankashti Chaturthi, Tilkut, Magha Chaturthi. On this day women keep a fast for the long life and progress of their children. It is believed that by observing a fast on this day, Lord Ganesha takes away all the troubles. On this day, women break the fast by worshiping Lord Ganesha and offering Arghya to the moon. In such a situation, let us know about the auspicious time of Sakat Chauth, the method of worship and the auspicious yoga. Sakat Chauth Shubh Muhurat Sakat Chauth Friday, January 21, 2022 Chaturthi date starts - January 21, 2022 at 08:51 am Chaturthi date ends - January 22, 2022 at 09:14 am Moonrise time on Sakat Chauth day - 09:00 pm Sakat Chauth Shubh Yoga According to the Hindu calendar, this time Saubhagya Yoga is going to be formed on Sakat Chauth. This auspicious yoga will remain till 03:06 pm on 21st January. After this Shobhan Yoga will start. In Saubhagya Yoga, doing any work is considered auspicious and success is also achieved. Along with this, let us tell you that on the day of Sakat Chauth, Abhijeet Muhurta will start from 12.11 am to 12.54 am.

हर साल माघ महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का त्योहार मनाया जाता है. इस साल सकट चौथ का त्योहार 21 जनवरी 2022 को शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. सकट चौथ को संकष्टी चतुर्थी, तिलकुट, माघ चतुर्थी के नामों से भी जाना जाता है. इस दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र और उन्नति के लिए व्रत रखती हैं. माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से भगवान गणेश सभी कष्टों को हर लेते हैं. इस दिन भगवान गणेश की पूजा कर चंद्रमा को अर्घ्य देकर महिलाएं व्रत खोलती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं सकट चौथ का शुभ मुहूर्त और इस दिन बनने वाले शुभ योग के बारे में-सकट चौथ शुभ मुहूर्त (Sakat Chauth Shubh Muhurat) सकट चौथ शुक्रवार, जनवरी 21, 2022 को चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - जनवरी 21, 2022 को सुबह 08:51 बजे चतुर्थी तिथि समाप्त - जनवरी 22, 2022 को सुबह 09:14 बजे सकट चौथ के दिन चन्द्रोदय समय - रात्रि 09:00 बजे सकट चौथ शुभ योग (Sakat Chauth Shubh Yog) हिंदू पंचांग के मुताबिक, सकट चौथ पर इस बार सौभाग्य योग बनने जा रहा है. यह शुभ योग 21 जनवरी को दोपहर 03 बजकर 06 मिनट तक रहेगा. इसके बाद शोभन योग शुरू हो जाएगा. सौभाग्य योग में कोई भी कार्य करना शुभ माना जाता है और सफलता भी प्राप्त होती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि सकट चौथ के दिन अभिजीत मुहूर्त 12 बजकर 11 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगा.

#SakatChauth2022
Recommended